Best Bewafa Status Shayari - दोस्तों स्वागत है हमारी नयी बेवफा स्टेटस पोस्ट में, दोस्तो आज इस पोस्ट में हम लेकर आए है 100 से भी ज्यादा बेवफा स्टेटस और शायरी. दोस्तों हमारे अपने जीवन में कई ऐसे ख़ास इंसान होते है जिनसे हम कभी दूर होना नहीं चाहते है। पर उन खास लोगो द्वारा हमे कई बार अनदेखा कर दिया जाता है और वो हमारी जगह किसी और को महत्व देने लगता है . इसलिए दोस्तों हम ऐसे ही लोगो के लिए जिनका दिल टूटा है हमारे इस पोस्ट में Bewafa Status और shayari का Collection लाये है जिसमे से जो स्टेटस या शायरी पसंद आये आप उसे Copy कर के Facebook और Whatsapp पर अपना स्टेटस अपडेट कर सकते है.
Bewafa Status and Shayari in Hindi
![]() |
Bewafa Status |
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू 😭 जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ 👬छोड़ देती हो
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस दवा-ए-दिल नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से नाराज नहीं,
मालूम है अब भी मोहब्बत करता है वो मुझसे,
वो थोड़ा सा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं।
वो मोहब्बत ही कैसी जो आइ लव यू 💓बोलने पर सूरु और आइ हेट यू 💔बोलने पर खत्म हो जाये
...
मोहब्बत तो वो है जो कबूल है बोलने से सूरु और Jannat तक साथ ले जाये...
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम, मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।
रोज़ एक नई तकलीफ..रोज़ एक नया गम ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,बीती हुयी यादो को लेकर रो जाते है,नींद 😓नहीं आती रातो में पर,उनको ख़्वाब में देखने के लिए सो जाते 😑है हम
होंठों💋 की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,दिल 💓में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।
सुना है लोग Pyar में जान भी दे देते है,Jo मुझे Wakt नहीं देते वो jaan क्या देंगे...💘
ज़िन्दगी तो अपने दम पर हीजी जाती हे …दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी। क्योंकि हमारी आँखों 👀को उनका इंतेज़ार हैं।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
देखो कितना बदल गया हूं मैं 😑. ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।😑
अब तो बाते भी बंद हो गई हमारी..अब किस बात पर खफा हो आप
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम..दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता
जिंदगी मैं दो चीज खास हैएक वक्तऔरदूसरा प्यार,वक्त किसी का नहीं होता,औरप्यार हर किसी से नहीं होता
दिल तो तब टूटता:broken_hearहै
जब हम किसी को खुद से ज्यादा
चाहें और उसे हमारी क़दर:smirk: ही ना हो
जिंदगी इतना दर्द नहीं देती कि मरने को जी चाहे..बस लोग इतना दर्द देते हैं कि जीने को मन नहीं करता
Bewafa Status
मैंने वो खोया जो मेरा कभी था ही नहीं..लेकिन तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था
अजीब हाल है दिल का तेरे ही गले लग कर,..तेरी हीशिकायत करने को दिल करता है
जब तेरी याद आती है ना.. आँखे तो मान जाती है पर ..ये कमबख्त दिल रो◍पडता हैMiss you sweetu
Bewafa Status Hindi
हम दोनों ही धोखा खा गएहमने(idiot) तुम्हें औरों से अलग समझाऔर तुमने हमें औरों जैसा ही समझा...:pensive:
महसूस करते हुए तुम्हारी सांसों की तपन से सो जाना चाहता हूँसुनो मैं ये सर्दी तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ
मुझे थोड़ी मालूम थातेरा प्यार इस कदर लाचार कर देगा।:broken_heart:दिल जानता है कि वो:woman: दुर है, फिर भी प्यार करता है:broken_heart:
जब दो टूटे हुए दिल मिलते है ना
तब मोहब्बत में धोखा नही होता !!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
If you Have any Doubts, Please Let Me know