Love Status in Hindi - नमस्कार दोस्तों हमारे नए Love Status In Hindi पोस्ट में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको मिलेगे नये Romantic Love और खुबसूरत हिंदी Shayari और status. दोस्तो प्यार एक ऐसी चीजे है जो किसी को हो जाये तो बस मानो की उसका दुनिया बादल जाता है . अपने तो प्यार और मोहब्बत की लाखो कहानियाँ सुनी और देखी भी होगी , लेकिन जब ख़ुद को किसी से प्यार होता है तो उस इन्सान को इस दुनिया में सब कुछ प्यारा और अच्छा लगने लगता है. तो दोस्तों ऐसे ही कुछ खास Romantic और Love पर बनी shayari और status का पोस्ट हम लेकर आए है. जिन्हें आप Facebook, Whatsapp और सभी सोशल मीडिया साईट पर डाल सकते है. और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
Lovely Romantic Love Shayari Status in Hindi
येसा क्या लिखू की तेरे दिल 💖को तसली हो जाये,
क्या इतना कहना 💬 काफी नहीं की मेरी जिंदगी 👫हो तुम
बहुत कुछ जान के जाना है तुमकोबड़ी मुश्किल से पहचाना है तुमकोमुझे जो तुम समझते हो गलत हैकिसी दिन ये भी समझाना है तुमको
कौन किसका है ये तो वक़्त ही बताएगातू जितना उसके पीछे भागेगा वो तुझे उतना ही भगाएगाधीरज रख वक़्त का पहिया तेरे पलड़े में आने देवो जा रहा है छोड़ उसको जाने दे
 |
Romantic Love Status |
दिल कर रहा है सुना दु सबकोऐसा लिखू की रुला दु सबको
Love Status in Hindi
गैर भी समझने लगे है अब दर्द मेरा,और जो कुछ अपने है उन्हे अहसास तक नहीं !!
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारोना बताऊँ तो कायर बताऊँ तो शायर
वो क्या रोयेगी मेरे दर्द पेजिसका दिल फ़िदा हो दुनिया के हर मर्द पे
सबके दिल में बसते हो तुमहाय सनम कितने सस्ते हो तुम
आईने को खड़ा करो बेवफाई की गवाही में साहब...!!!इसने देखा है उसे किसी और के लिए सजते हुए..!!
मुझे शायर कहकर शायरों की तौहीन मत करोमैं तो बस रात को दिन भर का हिसाब लिखता हूं
अब भी चली आती है ख्यालों में वो पगली,रोज लगती है हाजिर सी वो गैर हाजिर।
कहां से लाऊं पक्के सबूत, की तुम्हें कितना चाहते हैं,दिल, दिमाग ओर नजर,सब तो तेरी कैद में है।#love
एक लाइन में बताता हूं इश्क़ क्या है,शहद की डिबिया में ज़हर भरा है।#sad
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का,लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा इस दुनिया में सभी का,मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह,क्योंकि बाद में जीना पड़ता है अकेले ही ये असूल है जिन्दगी का ।
ना ज़ख्म भरे,ना शराब सहारा हुई..ना वो वापस लौटीं, ना मोहब्बत दोबारा हुई।
लम्हों की एक खुली एक किताब है जिन्दगी,सांसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशेंअधूरी,बस इन्हीं सवालों का जवाब है ज़िंदगी।
कोई तेरा साथ दे न दे तो कोई ग़म ना करना,खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता।
लगा कर आदत बेपनाह मोहबबत का,अब वो कहते है समझा करो वक्त नही है।
Romantic Shayari In Hindi
बहते अश्को की जुबां नहीं होती, कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती, मिले जो प्यार तो कदर करना,क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती।
अब भी चली आती है ख्यालों में वो पगली,रोज लगती है हाजिर सी वो गैर हाजिर।
कहां से लाऊं पक्के सबूत, की तुम्हें कितना चाहते हैं,दिल, दिमाग ओर नजर,सब तो तेरी कैद में है।
किसी के प्यार में ,ख्वाबों में इतना भी ना अंदर जाना....कि उसके ससुराल चले जाने के बाद तुम उसके ख्वाबों से आसानी से बाहर ना निकल सको।
तुम ढूँढोगे मुझे हजारों की भीड़ में गालिब,मैं वहाँ मिलूँगा जहाँ लोग मतलबी नहीं हुआ करते।
ये भी जरूर पढ़े -
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
If you Have any Doubts, Please Let Me know