नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसूजब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देती हो
हर तरफ शोर है तेरे आने का ऐ "फरवरी"..,..ईश्क़ -ए- मोहब्बत ने तुझे भी मशहूर कर दिया..!! #AJ 🖤🖤
हाँ..तस्वीर देख लेता हूँ तेरी रोज,..तेरी कसम मै कोई और नशा नहीं करता..!!
रूठना उनका लाजमी था,हर बार मनाने की आदत, हमने जो डाली थी..!!
कभी किसी का बेवजह इंतजार मत करना,..क्योंकि वक्त तुम्हारा बरबाद होता है और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता..!!
मेरे रब सबको नए साल में सारी खुशियां देना, ..पर मुझे नए साल में मौत चाहिए..!!
कोई ठुकरा दे चाहत को तो हँस कर सह लेनामोहब्बत की तबीयत में ज़बरदस्ती नही होती
ठोकर खाया हुआ बन्दा हुं मैं "यार..भीड़ से ज्यादा...तन्हाई अच्छी लगती है..!!
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है, जो मुसाफिर थेवो रास नहीं आये, जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
मैं चूम लूँ मौत कोयदि मेरी ये दुआ कुबूल हो..कि मेरी कब्र की जो मिट्टी होवो मेरी माँ के कदमो की हो..!!
मुझसे नहीं कटता अब ये उदास भड़ी रातें..कल सूरज से कहूगा मुझे साथ लेकर डूबे
किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम..तु मुझसे ख़फा है तो जमाने के लिए आ
कैसे बयान करू अपने दर्द को,..सुनने वाले बहुत है पर ..महेसुस करने वाला कोई नहीं
उसके हँसी में छुपे दर्द को महसूस तो कर,..वो तो यूँही हँस हँस के खुद को सजा देता है।:relaxed::relaxed:#AJ
मुस्कुराने वाले को खुशनसीब मत समझोक्योंकि कुछ लोग मुस्कुराते है सिर्फ गम छुपाने के लिए
याद मे तेरी आँखे भरता हे कोई,..हर सांस के साथ याद करता है कोई,..मौत तो ऐसी चीज़ हे जिसको आना ही है..लेकिन तेरी जुदाई मे हर रोज मरता हे कोई
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,..किसी से कुछ कहने की कोशिश मे।
काश तू मेरी मौत होती तो ..एक दिन मेरी ज़रूर होती।
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा..मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम..दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता:sob::sob::broken_heart:
:confounded::cry:
और शायरी
- बेवफा स्टेटस - Bewafa Status
:blush::relieved:
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
If you Have any Doubts, Please Let Me know